Introduction : अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)
क्या आपने कभी सोचा है कि बुढ़ापे के समय या रिटायरमेंट के बाद आपकी वित्तीय सुरक्षा कैसे होगी? ऐसे बहुत लोग है, खासकर असंगठित क्षेत्र के कामगार, जो भविष्य की योजना नहीं बना पाते है। इसलिए भारत सरकार ने अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) की शुरूआत 09 मई, 2015 को कोलकाता में माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी थी। यह भारत सरकार की एक वृत्ति योजना है।
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) क्या है ?
अटल पेंशन योजना (APY) एक भारत सरकार की गारंटी वाली पेंशन योजना है, जो असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले के लिए खास तौर पर बनाई गई है। अटल पेंशन योजना का मुख्य लक्ष्य है, कि बुढ़ापे (60 वर्ष के बाद) में नियमित पेंशन के रूप में आय प्रदान करना, ताकि आप बिना किसी वित्तीय तनाव के जिंदगी गुजार सके।
अटल पेंशन योजना (APY) की मुख्य विशेषताएं/पात्रता :-
पेंशन राशि :– अटल पेंशन योजना (APY) के लिए आप 1000, 2000, 3000, 4000 एवं 5000 रूपये तक की निश्चित पेंशन पा सकते हैं, जो आपके द्वारा चयनित योगदान दर और संचय अवधि के दौरान किए गए नियमित भुगतान पर निर्भर करता है।
आयु सीमा :– अटल पेंशन योजना (APY) में शामिल होने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
बैंक खाता :- अटल पेंशन योजना (APY) का लाभ लेने के लिए आपका डाकघर या बैंक में एक बचत खाता होना जरूरी है, जो आधार से लिंक हो।
- यह योजना केवल भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध है।
- आप अपना किस्त मासिक (Monthly), त्रैमासिक (Quarterly), या अर्ध-वार्षिक (Half yearly) योगदान चुन सकते हैं, जो आपकी वित्तीय योजना आसान बनाता है।
अभिदाता अंशदान सारणी (Subscriber’s Contribution Chart)
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के लिए कैसे करें आवेदन ?
- ऑफलाइन आवेदन : अपनी निकटतम डाकघर/बैंक शाखा पर जाकर अटल पेंशन योजना (APY) का फॉर्म भर सकते ।
- अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के लिए ऑनलाइन (Online) आवेदन करने का तरीका:-
(i) मोबाईल नंबर (जो आधार से लिंक हो)
(ii) राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली संरचना (NPS Trust) के वेबसाइट https://enps.nsdl.com/eNPS/ApySubRegistration.html पर जाना है।
(iii) ऑनलाईन APY रजिस्ट्रेशन फार्म में बचत खाता संख्या, ईमेल आईडी, आधार संख्या वगैरह जानकारी भरें।
(iv) साईन अप करने के बाद, लॉगिन विवरण डालें और घर से KYC की प्रक्रियॉ संपन्न करें।
(v) रजिस्ट्रेशन सफल हो जाने के बाद, आपको Atal Pension Yojana (APY) पंजीकरण के लिए पावती संख्या वाला ईमेल मिलेगा.
ऑटो–डेबिट सुविधा: नियमित योगदान के लिए आपका खाता ऑटो-डेबिट से लिंक होना चाहिए। योगदान विवरण आपका मासिक योगदान आपकी आयु और वांछित पेंशन राशि पर निर्भर करता है।
कर लाभ (Income Tax Rebate): APY का योगदान धारा 80CCD के अंतर्गत कर कटौती के लिए पात्र है।
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में नामांकन कर के आज ही अपना भविष्य सुरक्षित करें!
नोट:- भारत सरकार का सह योगदान वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2019-20 के लिए यानी 5 साल के लिए उन ग्राहकों को उपलब्ध है जो 1 जून, 2015 से 31 मार्च, 2016 की इस अवधि के दौरान इस योजना में शामिल होते हैं और जो किसी भी वैधानिक और सामाजिक सुरक्षा योजना में शामिल नहीं हैं एवं आयकर दाताओं में शामिल नहीं हैं। सरकार का सह-योगदान पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा पात्र स्थायी सेवानिवृत्ति खाता पेंशन संख्या को केंद्रीय रिकार्ड एजेंसी से ग्राहक द्वारा वर्ष के लिए सभी किस्तों का भुगतान की पुष्टि प्राप्त करने के बाद वित्तीय वर्ष के अंत में लिए ग्राहक के बचत बैंक खाता/डाकघर बचत बैंक खाते में कुल योगदान का 50% या 1000 रुपये का एक अधिकतम अंशदान जमा किया जाएगा। वैसे लाभार्थी जो वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत आते हैं, एपीवाई के तहत सरकार के सह-योगदान प्राप्त करने के पात्र नहीं हैं। उदाहरण के लिए, निम्नलिखित अधिनियमों के तहत सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के सदस्य एपीवाई के तहत सरकार के सह-योगदान प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं हो सकते है:
- कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952
- कोयला खान भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1948
- असम चाय बागान भविष्य निधि और विविध प्रावधान, 1955
- नाविक भविष्य निधि अधिनियम, 1966
- जम्मू-कश्मीर कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1961
- कोई भी अन्य वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना